Connect with us

इवेंट

*एस-3 ग्रीन आर्मी ने अभियान के तहत की सफाई*

नैनीताल। एस-3 ग्रीन आर्मी द्वारा टीम द्वारा बेम्बो हाउस के पास सफ़ाई अभियान चलाया गया। जिसमें सड़क मे जगह-जगह बहुत ही ज्यादा गंदगी देखने को मिली।

टीम द्वारा बेम्बो हाउस  मार्ग से तक़रीबन 5 कट्टे केवल बोतले, मोमो के पैकेट, चिप्स के पैकेट शराब कि बोतलें निकाले गए। बेम्बो हाउस आज के समय मै शराबियो का अड्डा बना हुआ है। जहां लोग खुलेआम शराब का सेवन कर रहे हैं। सोचने वाली बात है कि उसी जगह कॉलेज है ओर एक मंदिर भी है। जिसके सामने बेठ कर लोग शराब पी रहे हैं। ओर कोई इन्हे देखने वाला नहीं है। प्रशासन सॆ मांग की गई कि यहा लगातार गस्त लगाये ओर जो यहा खुले मै शराब का सेवन करते पकड़ा जाये और उसका चालान काटा जाये।

लोगों से भी अपील की गई कि  बैंबो हाउस मार्ग के पास लगे हुए कूड़ेदानो का प्रयोग कर अपने शहर को स्वच्छ बनाने मे योगदान करे और बाहर से घूमने आए पर्यटकों को भी समझाने का प्रयास करे अन्यथा जल्दी ही शहर की सौंदर्यता खत्म हो जाएगी।  अभियान में एस3 ग्रीन आर्मी की टीम से गोविंद प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, प्रियांशु प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट