Connect with us

इवेंट

*सेवानिवृत्ति पर डीएसबी के तीन कर्मचारियों को दी गई विदाई*

नैनीताल। डीएसबी परिसर नैनीताल के सेमिनार हाल में तीन कर्मचारी का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसके कुलपति  प्रोफेसर डी एस रावत मुख्य अतिथि रहे। जबकि संचालन डी एस बी परिसर नैनीताल के अध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट द्वारा किया गया।

डीएसबी परिसर के  डी एस डब्लू ऑफिस में तैनात देव सिंह राजपूत और कौशल्या देवी और उर्मिला तिवारी रिटायर हुए। जिनका सम्मान माननीय कुलपति जी द्वारा किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कुलपति ने कर्मचारियों को संबोधित किया। जिसमें विश्वविद्यालय के विकास के लिए अपना योगदान दिया जाना आवश्यक है तभी विश्वविद्यालय प्रगति की ओर  अग्रसर होगा।

बैठक में परिसर निदेशक प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर संजय पंत, प्रोफेसर ललित तिवारी, डॉ रीना सिंह, महासंघ के अध्यक्ष आनंद सिंह रावत, प्रशासनिक भवन के अध्यक्ष डॉ मोहित सनवाल, जगदीश चंद्र , महासंघ के सचिव दीपक जोशी, नंदा वल्लभ पालीवाल , प्रकाश चंद पाठक, मोहन सिंह बिष्ट, विपिन चंद्र, भावना राणा, रीता लोहनी आदि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट