Connect with us

उत्तराखंड

*भालू ने युवक को मार डाला, दो किमी दूर ‌बरामद हुआ शव*

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी प्रखंड के रैथल गांव में भालू के हमले में एक युवक की मौत हो गई। उसका शव दो किमी दूर जंगल में चट्टान के बीच पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार भटवाड़ी निवासी अजय राणा (33) पुत्र देवेंद्र सिंह राणा गत बुधवार सुबह बकरियां चराने जंगल गया था। जब वह शाम तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। बृहस्पतिवार सुबह अजय का शव गांव से करीब दो किमी दूर चट्टान के बीच में पड़ा मिला। सूचना वन क्षेत्राधिकारी टकनौर रेंज रूपमोहन नौटियाल को दी गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से शव को चट्टान के बीच से निकाला।

वन क्षेत्राधिकारी रूपमोहन नौटियाल ने बताया कि युवक के शव पर भालू के पंजों के निशान हैं। उसकी सिर को भी भालू ने हमलाकर क्षत-विक्षत किया है। ऐसा प्रतीत होता है कि भालू युवक को घसीट कर चट्टान में ले गया था। शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट के साथ जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर युवक के परिजनों को मुआवजा मिल पाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड