Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल की पार्किंग समेत अन्य समस्याओं को लेकर डीएम को सुझाव प्रेषित*

नैनीताल नगर में पर्यटकों सहित स्थानीयवासियों हेतुवाहन पार्किंग आदि समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल पदाधिकारियों त्रिभुवन फर्त्याल और किशन सिंह नेगी ने जिलाधिकारी को सुझाव प्रेषित किए हैं।

कहा गया है कि नैनीताल नगर के सीमांतर्गत उपलब्ध समस्त वाहन पार्किंग स्थलों में स्थानीय लोगों के वाहनों हेतु 20 -25% स्थान नगर पालिका आदि विभागों के माध्यम से न्यूनतम वार्षिक शुल्क के आधार पर आरक्षित किया जाना नितांत आवश्यक है। साथ ही  नैनीताल नगर में निष्प्रयोजन पड़ी भूमि (सरकारी,कैंट भूमि,गैर सरकारी, निजी भूमि ,ग्रीन बेल्ट आदि भूमि) का उपयोग विधि सम्मत कार्यवाही कर स्थानीय सहित पर्यटक वाहनों के पार्क करने हेतु उपयोग किया जा सकता है।

मल्लीताल क्षेत्र में उपलब्ध मेट्रोपोल के ऊपरी भूभाग में दीर्घकालिक योजनांतर्गत खंडहर हुए भवनों को ध्वस्त कर बहुमंजली पार्किंग का निर्माण कर,एक छोर से वाहनों का प्रवेश द्वार एवं चीना बाबा चौराहे के समीप निकासी द्वार बनाया जा सकता है। उपरोक्त परिसर में वाहन पार्क करने की क्षमता बहुमंजली पार्किंग बनने पर लगभग 2000-2500 वाहनों की विद्यमान है। वहीं शहर में छोटे-छोटे वाहन स्थल निर्माण करने के बजाय बड़े भूभाग पर एक मुश्त पार्किंग स्थल निर्माण करने की दशा में शहर का सौंदर्य एवं व्यवहारिक अनावश्यक जाम से मुक्ति मिलने की संभावना प्रबल है।

पूर्व की भांति नैनीताल क्लब से आगे बीडी पांडे अस्पताल तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर  पैदल चलने वाले राहगीरों, बच्चों आदि हेतु मार्ग को आरक्षित किया जाए एवं एसबीआई चौराहा-मस्जिद चौराहा -अंडा मार्केट -चीना बाबा चौराहे तक सड़क को आवश्यकतानुसार चौड़ीकरण कर “आउटर रिंग रोड” की तर्ज पर विकसित किए जाने पर ना केवल पैदल राहगीरों, बच्चों आदि को बहुत राहत मिलेगी बल्कि दुर्घटनाओं को भी उक्त क्षेत्र में न्यून किया जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड