Connect with us

उत्तराखंड

*गैस सिलेंडर लीक होने से घर में फैली आग, मचा हड़कंप*

उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी जिले में भीषण अग्निकांड हो गया। यहां बड़कोट तहसील क्षेत्र में रसोई गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लग गई। ‌जिस पर दमकल विभाग और ग्रामीणों ने काबू पा लिया।

जानकारी के अनुसार बड़कोट तहसील क्षेत्र के बनाल पट्टी के जेस्टाडी गांव में एक आवासीय मकान में आग लग गई। इससे घर में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इस सूचना पर अग्निशमन विभाग, राजस्व विभाग कर्मचारी मौके पर रवाना हुए।

मौके से लौट कर अग्निशमन अधिकारी एस एस चौहान ने बताया कि रसोई गैस सिलिंडर लिकेज होने के कारण मकान में आग लग गई जिसे अग्निशमन विभाग और ग्रामीणों की मदद से काबू पा लिया है। आग से मिट्टी पत्थर के मकान की छत पर रखा घरेलू सामान जल गया। ढाई मंजिल आवासीय भवन में चार परिवार रहते थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड