Connect with us

उत्तराखंड

*चीला शक्ति नहर में दो साल पहले हुए हादसे में अब मिली कार, कंकाल भी बरामद*

उत्तराखंड के ऋषिकेश की चीला शक्ति नहर मेें दो साल पहले डूबी कार को एसडीआरफ ने बरामद कर लिया है। इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हुई थी। एसडीआरएफ को कंकाल भी मिला है। जिसकी पहचान कर ली गई है।

दरअसल, इन दिनों चीला शक्ति नहर का मरम्मत के लिए क्लोजर लिया गया है। जिससे नहर का पानी सूख गया है। सोमवार सुबह चीला शक्ति नगर में एक कार नजर आई। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाल। कार के भीतर एक मानव कंकाल भी बरामद हुआ है।

बता दें कि दो वर्ष पूर्व चीला शक्ति नहर में ऋषिकेश में पिता-पुत्र कार समेत डूब गए थे। इस हादसे में तीन साल के बेटे का शव तो बरामद हो गया था, लेकिन 32 साल के पिता का सुराग नहीं लग पाया था। अब दो वर्ष बाद एसडीआरएफ ने चीला शक्ति नहर से कार और लापता व्यक्ति का कंकाल बरामद किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड