Connect with us

उत्तराखंड

*वन विभाग के पिंजरे में फंसा गुलदार, दो बच्चों को बनाया था निवाला*

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में आखिरकार आदमखोर गुलदार से निजात मिल ही गई है। आतंक का पर्याय बने इस गुलदार ने दो बच्चों को निवाला बना लिया। यह गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है।

श्रीनगर में बीते दस दिनों में गुलदार ने दो बच्चों को निवाला बना लिया था। जिसे देखते हुए गढ़वाल रिजर्व फॉरेस्ट हरकत में आई और उन्होंने शीघ्र ही श्रीनगर के अलग-अलग जगह पर पिंजरे लगाए, जिसमें आज एक गुलदार जो बच्चों को निवाला बन रहा था, आखिरकार श्रीनगर ग्लास हाउस वाली रोड के पिंजरे में कैद हो गया है।

वही गढ़वाल रिजर्व फॉरेस्ट के प्रभागीय वनाअधिकारी (डीएफओ) स्वप्निल अनिरुद्ध का कहना है कि उक्त गुलदार को शीघ्र नागदेव रेंज पौड़ी ले जाया जाएगा, उसके बाद मेडिकल के लिए भेज दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड