Connect with us

उत्तराखंड

*दुकान बंद कर घर जा रहे व्यापारी पर बदमाशों ने की फायरिंग, हालत गंभीर*

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां रूड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में बाइक पर सवार होकर जा रहे व्यापारी को बदमाशों ने गोली मार दी। घायल व्यापारी का सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रहीमपुर पनियाला निवासी सावेज पुत्र ताहिर (28 वर्ष) की पतंजलि के पास सेनेटरी की दुकान है। बताया जाता है कि  मंगलवार की शाम को सावेज अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह कोर कॉलेज के पास अंडरपास पर पहुंचा तो अचानक बदमाशों ने उस पर गोली मार दी।

गोली लगने से सावेज बाइक से नीचे गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। घायल व्यापारी को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड