Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में ट्रक में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला*

हल्द्वानी- नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग में शनिवार की दोपहर एक चलते ट्रक में धूं-धूं कर आग लग गई। जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस बीच चालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह हादसा रानीबाग के समीप हुआ। इससे मार्ग पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बन गई थी, हालांकि पुलिस ने कुछ देर बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलवा दिया। सीएफओ गौरव किरार ने बताया कि हल्द्वानी के पहाड़ की और सामान लेकर जा रहे ट्रक में शनिवार को आग लगने की सूचना मिली थी।

बताया कि जैसे ही ट्रक रानीबाग एनसीसी कैम्प के समीप पहुँचा तो अचानक चलते ट्रक में आग लग गई। ट्रक से निकलती आग की लपटों को देख लोगो में हड़कंप मच गया। ट्रक में आग लगने की वजह से कुछ समय तक सड़क मार्ग को बंद कर दिया गया था। आस-पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुँचकर आग पर काबू पा लिया। वही आग में लगी आग के कारणों की जांच की जा रही हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड