Connect with us

उत्तराखंड

*पर्यटकों को भ्रमण पर लेकर गई जिप्सी में धधकी आग, टल गया बड़ा हादसा*

उत्तराखंड के कालाढूंगी के पर्यटक स्थल भ्रमण पर निकली जिप्सी में अचानक आग लग गई। इससे जिप्सी सवार पर्यटकों में हड़कंप मच गया। इससे पहले की जिप्सी आग का गोला बनी, सभी पर्यटक सुरक्षित उतर गए। जिससे बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार यह हादसा पवलगढ़ बैल पड़ाव मोटर मार्ग पर हुआ है। बताया जा रहा है पर्यटक सीताबनी से जंगल सफारी करके लौट रहे थे। पर्यटक ज़ोन से बाहर निकालने के बाद जिप्सी में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते पर्यटक जिप्सी से उतर गए। तभी अचानक जिप्सी में भीषण आग लग गई.” सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने जिप्सी में लगी आग पर काबू पा लिया है वहीं इस घटना में जिप्सी पूरी तरह जल गई है।

डी एफ ओ दिगंत नायक ने बताया की सीतावनी पर्यटन जोन से सफारी कर पवलगढ़ – बैलपढ़ाव मोटर मार्ग पर जिप्सी मे तकनिकी कारणों के चलते आग लग गयी हालाकि पर्यटक जिप्सी से सकुशल पूर्व मे ही उतर चुके थे पर्यटको का कोई नुक्सान नही हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड