Connect with us

उत्तराखंड

*भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली दूसरे पड़ाव फाटा रवाना*

देहरादून। भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली ने मंगलवार की प्रातः श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रवास हेतु दूसरे पड़ाव फाटा को प्रस्थान कर गई। डोली का भक्तों ने जगह-जगह पुष्पा वर्षा के साथ स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार 10 मई को खुल रहे हैं। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि भगवान केदारनाथ की चलविग्रह उत्सव पंचमुखी मूर्ति की देवडोली को श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के स्वयं सेवक एवं हक-हकूकधारी पांवों में बिना कुछ पहने पैदल चलकर शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ धाम तक पहुंचाते हैं।

मंगलवार को गुप्तकाशी से प्रस्थान होते समय जगह-जगह श्रद्धालु और स्कूली बच्चों ने बाबा केदार का जय घोष कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। डोली यात्रा के साथ सैकड़ों देश-विदेश के श्रद्धालुजन भी केदारनाथ जा रहे हैं। डोली प्रस्थान के समय बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, केदारनाथ धाम के पुजारी शिवशंकर लिंग, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल,प्रबंधक भगवती सेमवाल कुलदीप धर्म्वाण, संजय कुकरेती आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड