Connect with us

उत्तराखंड

*कबाड़ के गोदाम में धधक उठी आग, लाखों के नुकसान का अनुमान*

हरिद्वार के भगवानपुर में कबाड़ के गोदाम में भीषण अग्निकांड हो गया। इसकी सूचना पर पहुंची रूड़की और भगवानपुर की दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया। इसग से लाखों के नुकसान का अनुमान है। आग लगने कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

भगवानपुर क्षेत्र स्थित गागलहेड़ी मार्ग पर शाहिर निवासी चाचक चौक गागलहेड़ी रोड, भगवानपुर का कबाड़ का गोदाम है। जहां देर रात आग लग गई। आग ने विकराल रूप ले लिया और आस-पास के क्षेत्र में फैलना शुरू हो गई। सूचना मिलते ही रुड़की और भगवानपुर से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।

 करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गोदाम स्वामी ने बताया कि आग से लाखों का कबाड़ जलकर राख हो गया है। उधर, भगवानपुर अग्निशमन प्रभारी केशव दत्त तिवारी ने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग से नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड