Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में मौसम बदलने के आसार, इन जिलों में 24 घंटे में आंधी और बिजली चमकने की संभावना*

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखण्ड में अगले 24 घंटे मौसम का मिजाज बदलने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने  राज्य के 6 जिलों में कहीं-कहीं आंधी और बिजली चमकने की संभावना जताई है। जबकि तीन पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना जताई है।

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है। जंगलों की आग के चलते पशु पक्षी बेहाल हैं। वहीं आम आदमी को भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड में अगले 24 घंटे मौसम का मिजाज शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी ,चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

इसके अलावा देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर के कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया प्रदेश में अगले 24 घंटे मौसम का मिजाज शुष्क रहने के साथ ही तापमान में तीन से चार डिग्री बढ़ोतरी की संभावना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड