Connect with us

उत्तराखंड

*एक-एक कर खाक हो गई 22 झोपड़ियां, लोगों में मची अफरा-तफरी*

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार सुबह भीषण अग्निकांड हो गया। यह अग्निकांड तब हुआ, जब तांबा जलाया जा रहा था। इससे उठी चिंगारी से 22 झोपड़ियां स्वाहा हो गई।

खुड़ बुड़ा मोहल्ला में भीषण अग्निकांड से आसपास हड़कंप मच गया। एक प्लॉट में टिन शेड में बनी 22 झुग्गी झोपड़ियां राख हो गई। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले मजदूर तांबा जला रहे थे। उसी वक्त हादसा हुआ।

गनीमत रही कि आग से पहले ही सभी बच्चे और यहां रहने वाले लोग बाहर चले गए। आग से यहां पर रखें पांच छोटे सिलेंडर भी फट गए। क़रीब एक घंटे में दमकल कर्मियों ने आग पर क़ाबू पा लिया।

हादसे की खबर मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने में टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। गनीमत रही की हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।भीषण अग्निकांड से आसपास लोगों में दहशत का माहौल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड