Connect with us

उत्तराखंड

*वनाग्नि के चलते स्कूल के तीन कमरे और फर्नीचर हुआ राख*

उत्तराखंड में जंगल लगातार धधक रहे हैं। इससे वन संपदा के साथ-साथ अब सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचने लगा है। ऐसी ही घटना चमोली जनपद के कर्णप्रयाग में सामने आई है। यहां देवाल के पास के जंगल में लगी स्कूल तक पहुंच गई।

बृहस्पतिवार की रात्रि को इंटर कॉलेज के पीछे के जंगल में लगी अचानक आग से टीन सेट से बने तीन कमरे जलकर नष्ट हो गए हैं। इन कमरों के अंदर का फर्नीचर भी नष्ट हो गया है। कमरों में हाईस्कूल की कक्षाऐं संचालित होती थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य एमआर घुनियाल के द्धारा दी गई जानकारी में बताया कि को जंगल की आग से विद्यालय के तीन कमरे व फर्नीचर जलकर नष्ट हो गया है।

बता दें प्रदेश भर से जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। प्रदेश में एक नवंबर 2023 से अब तक वनाग्नि की 544 घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें 656.55 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुआ है। लगातार बढ़ती वनाग्नि की रोकथाम में वन महकमा विफल साबित हुआ है। इससे सरकार की चिंता बढ़ गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड