Connect with us

उत्तराखंड

*पर्यटन सीजन को लेकर मां नयन देवी व्यापार मंडल ने इस दिन बुलाई बैठक*

नैनीताल। पर्यटन सीजन लगभग शुरू हो चुका है ऐसे में अब धीरे-धीरे पर्यटक काफी संख्या में नैनीताल पहुंचने लगे हैं। सीजन के दौरान व्यवस्थाओं को दुरस्त किए जाने को लेकर लेकर माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल की ओर से मंगलवार एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि पर्यटन सीजन लगभग शुरू हो चुका है ऐसे में प्रशासन और पुलिस की ओर से अभी तक व्यवस्थाओं को लेकर कोई बैठक का आयोजन नहीं किया गया है। और अब चुनाव भी संपन्न हो चुके हैं तो ऐसे में अब व्यापार मंडल खुद ही मंगलवार को एक बैठक का आयोजन करने जा रहा है जिसमें जिला प्रशासन नगर पालिका प्रशासन पुलिस व व्यापारियों को निमंत्रण भेजा जा रहा है।

नैनीताल की पर्यटन व्यवसाय के अस्तित्व को बचाने के लिए सभी का साथ अपेक्षित है। उम्मीद है सभी संबंधित साथी व्यापारी और स्टेकहोल्डर्स इस मीटिंग को सफल बनाने में साथ आयेंगे। साथ ही प्रशासन और पुलिस से उच्च स्तरीय प्रतिनिधित्व मिलेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड