Connect with us

उत्तराखंड

*किसान आंदोलन से उत्तराखंड की यह ट्रेनें हुई रद्द, यात्री परेशान*

ट्रेन में सफर करने वाले रेल यात्रियों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। यूपी, बिहारी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों की ओर जाने वाली कईं ट्रेनें रद हो गईं हैं। कुछ रूटों पर ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है।

ट्रेनों के रद या फिर डायवर्ट होने से रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी लंबी दूरी पर चलने वाली ट्रेनों में आ रही है पंजाब में शंभू बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा बुधवार से रेलवे ट्रैक बाधित कर आंदोलन कर रहा है।

शुक्रवार को तीसरे दिन ट्रेनों का संचालन और ज्यादा प्रभावित रहा। इसके चलते लुधियाना अंबाला कैंट रूट की 18 गाड़ियां कैंसिल की गई, जबकि कुछ को डायवर्ट करके चलाना पड़ा। कई गाड़ियां राजपुरा और लुधियाना में कई घंटे खड़ी रहने से लेट भी हुई।

ये ट्रेनें की गईं निरस्त
-श्रीगंगानगर से ऋषिकेश, ऋषिकेश इंटरसिटी एक्सप्रेस
-ऋषिकेश से श्रीगंगानगर, श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस
-हरिद्वार से अमृतसर, अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस
-जम्मूतवी से कानपुर सेंट्रल, कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस
-ऋषिकेश से बाड़मेर, लिंक एक्सप्रेस
-हजूर सहिब से अमृतसर, संचखंड एक्सप्रेस
-पुरानी दिल्ली से फाजिल्का, फाजिल्का इंटरसिटी एक्सप्रेस
-नई दिल्ली से अमृतसर, शाने पंजाब एक्सप्रेस
-नई दिल्ली से अमृतसर और अमृतसर से नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस
-नागल डैम से अमृतसर, अमृतसर एक्सप्रेस
-नई दिल्ली से पठानकोट, पठानकोट एक्सप्रेस
-लुधियाना से अंबाला, मेमू स्पेशल एक्सप्रेस
-अंबाला कैंट से धुरी पैसेंजर
-पटियाला से अंबाला कैंट, पैसेंजर
-भटिंडा से अंबाला कैंट, पैसेंजर
-चुरू से लुधियाना और लुधियाना से चुरू पैसेंजर

स्टेशनों पर खड़ी रहने से ये ट्रेनें हुईं लेट
-अमृतसर से हावड़ा, हावड़ा मेल – 9 घंटे
-श्रीमाता वैक्ष्णोदेवी से योगनगरी ऋषिकेश, हेमकुंड एक्सप्रेस – 8 घंटे
-जम्मूतवी से कोलकाता, कोलकाता एक्सप्रेस – 7 घंटे
-बांद्रा मुंबई से श्रीमाता वैक्ष्णोदेवी, स्वराज एक्सप्रेस – 4 घंटे
-गोहाटी से जम्मूतवी, अमरनाथ एक्सप्रेस – 3 घंटे
-शहीद कैप्टन तषार महाजन उधमपुर से दुर्ग, दुर्ग सुपरफास्ट – 3 घंटे
-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई से अमृतसर, अमृतसर एक्सप्रेस – 3 घंटे
-हरिद्वार से ऊना, हिमाचल एक्सप्रेस – 2 घंटे
-जम्मूतवी से तिरूपति, हमसफर एक्सप्रेस – 2 घंटे

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
-जयनगर से अमृतसर शहीद एक्सप्रेस और पुरैना कोर्ट से अमृतसर, जनसेवा एक्सप्रेस – अंबाला कैंट से साहनेवाल डायवर्ट
-अमृतसर से कटिहार, आम्रपाली एक्सप्रेस – लुधियाना से पुरानी दिल्ली डायवर्ट
-अमृतसर से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई, मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस – लुधियाना से नई दिल्ली डायवर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड