Connect with us

उत्तराखंड

*बाइक सवार पुलिस कर्मी की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत, शोक की लहर*

हल्द्वानी। यहां दर्दनाक हादसे की खबर है। बाइक सवार पुलिस जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस खबर से जहां पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से खटीमा निवासी आसिफ पुत्र शाहिद वर्तमान में सितारगंज में अपने परिवार के साथ रहते थे। उनकी वर्तमान में चुनाव में ड्यूटी लगी हुई है और मौजूदा समय में एसएसटी टीम में कार्यरत थे। रात्रि ड्यूटी समाप्त कर सोमवार की सुबह आसिफ चोरगलिया से बाइक पर सवार होकर अपने घर सितारगंज की ओर लौट रहे थे।

इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिपाही की मौत से जहां पुलिस परिवार में शोक की लहर है वहीं परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड