Connect with us

उत्तराखंड

*युवक ने ससुराल में की हवाई फायरिंग, पुलिस ने पिस्टल के साथ दबोचा*

हरिद्वार। ससुराल आये युवक को तैस में आकर लाइसेंसी पिस्टल से हवा में फॉयर करना भारी पड़ गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से लाइसेंसी पिस्टल, चार जिंदा और तीन खोखा कारतूस बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि बीती रात कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति धीरवाली बैरियर नम्बर 05 के पास अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवा में फायर कर रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से एक युवक को लाइसेंसी पिस्टल के साथ दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने चार जिंदा व तीन खोखा कारतूस बरामद किये।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम जगजीत सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी हरि के पट्टी तरण पंजाब बताते हुए जानकारी दी कि वह अपनी ससुराल आया हुआ था और तैस में आकर उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवा में फायर कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड