Connect with us
DevbhoomiLive24

उत्तराखंड

*वन विभाग ने लकड़ी तस्करों को किया गिरफ्तार, वन दरोगा और आरक्षी को किया निलंबित*

रामनगर। वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। यूकेलिप्टिस की बल्लियों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही ड्यूटी में लापरवाही पर वन दरोगा और वन आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है।

कार्बेट टाइगर रिजर्व की बेला रेंज के अन्तर्गत बेला भाबर बलोंक, पथरुवा पूर्वी बीट, कक्ष सं०-06 (बफर क्षेत्र) में 36 यूकेलिप्टिस बल्लियों के अवैध पातन की सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी बेला द्वारा तत्काल टीम गठित कर त्वरित छापेमारी एवं धर-पकड़ की कार्यवाही सम्पादित की गई। छापेमारी के दौरान यूकेलिप्टिस बल्लियों के अवैध पाठन में संलिप्त 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए आरोपियों मो० गफूर पुत्र गुलाम रसूल और शमशेर जली पुत्र आलम गीर निवासी ग्राम कुमुगडार, थाना-रामनगर के कब्जे से  पातित यूकेलिप्टित्त बल्लियों का समस्त प्रकाषा बरामद किया गया है। साथ ही उनके पास से वन अपराध में अभिवहन हेतु प्रयुक्त 02 बुग्गी एवं एक मोटर साईकिल संख्या LIK19A1077 (हीरो डीलक्स) बरामद कर इन्हें संगत वन अधिनियमों के प्राविधानों के अन्तर्गत जब्त कर लिया गया है। कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक, डॉ० धीरज पाण्डेय तथा उप निदेशक, दिगन्ध नायक द्वारा मौका निरीक्षण कर प्रकरण घटनाक्रम के समस्त पहलुओं की समयबद्ध जांच किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

प्रथम दृष्टया उक्त यूकेलिस्टिस बल्लियों के अवैध पातन में सम्बन्धित सैक्शन के वन दरोगा एवं वन आरक्षी की लापरवाही मानते हुए निदेशक,कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध वन अपराध सं०-12/केला/2023-24 पंजीकृत किया गया है तथा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट की समक्ष प्रस्तुत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण की सघन जाँच उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ उप प्रभाग द्वारा की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड