Connect with us

उत्तराखंड

*आचार संहिता लागू होने के बाद बड़ी कार्रवाई, छह राज्यों के गृह सचिव हटाने के निर्देश*

नईदिल्ली। केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार को उत्तराखंड के गृह सचिव को हटाने का आदेश दिया है। उत्तराखंड में आईएएस शैलेश बगोली गृह सचिव के पद पर हैं और साथ ही वह सीएम धामी के सचिव का भी दायित्व संभाल रहे हैं।

आयोग ने यह आदेश निष्पक्ष लोकसभा चुनाव में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए लिया है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि नए गृह सचिव के लिए चुनाव आयोग को जल्द ही अधिकारियों के नाम का पैनल भेजा जाएगा। निर्वाचन आयोग ही नए गृह सचिव का नाम तय करेगा।

दरअसल चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के अलावा यूपी, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड के गृह सचिव को भी हटाने के आदेश दिए हैं। चुनाव आयोग के फरमान के बाद प्रदेश सरकार ने गृह सचिव अभिषेक जैन को उनके पद से रिलीव करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस सम्बंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से अधिसूचना जारी हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड