Connect with us

उत्तराखंड

*कांग्रेस में इस्तीफों का सिलसिला जारी, विधायक समेत दो नेताओं का इस्तीफा*

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस में इस्तीफों का सिलसिला जारी है। रविवार को कांग्रेस को दो बड़े झटके लगे हैं। बदरीनाथ विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी के साथ ही वरिष्ठ नेता धन सिंह नेगी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

रविवार को कांग्रेस नेताओं का पार्टी से इस्तीफा देने का सिलसिला जारी रहा। टिहरी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ नेता धन सिंह नेगी और बदरीनाथ विधायक व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने पार्टी छोड़ दी। वहीं, तीन दिन में आठ बड़े नेताओं के इस्तीफे से पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है।

बदरीनाथ विधायक व पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उत्तराखंड राज्य के मुख़्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री पीयूष गोयल, पौड़ी सीट से उम्मीदवार अनिल बलूनी और उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड