Connect with us

उत्तराखंड

*सीवर लाइन काम के दौरान मलबा गिरने से एक श्रमिक की मौत, एक घायल*

मसूरी। यहां शनिवार रात कैमल बैक रोड पर दो मजदूर मलबे के नीचे दब गए। इस दौरान हादसे में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हा गया। घायल मजदूर को उप जिला चिकित्सालय लंढौर में भर्ती कराया गया है। दोनों मजदूर नेपाल के रहने वाले हैं।

कार्यदायी विभाग पेयजल निगम के ठेकेदार भरत शर्मा ने बताया कि कैमल बैक रोड में सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा। कहा सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़क का गड्ढा गहराई में था। खुदाई के दौरान श्रमिक के ऊपर मलबा गिर गया। जिससे हादसे में मंगल थारु की मौके पर मौत हो गई।

साथ ही हादसे में भीम प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि घटना में एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जांच की जा रही है। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड