Connect with us

उत्तराखंड

*इस इलाके में हुआ हादसा- ट्रक की टक्कर से कार सवार भाजपा नेता की मौत*

हरिद्वार। यहां एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बहादराबाद-धनोरी मार्ग में ट्रक और कार की भिड़ंत में भाजपा जिलाध्यक्ष की मौत हो गई। जबकि पत्नी व बच्चे घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार बुधवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष परिवार सहित जा रहे थे, तभी उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। सूचना पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल और बहादराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। ट्रक चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया। बहादराबाद बाजार चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर ने बताया कि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय कुमार (45) की मौत हो गई। पत्नी सुमन देवी और बेटा अभिजीत सिंह 12 वर्ष जिला अस्पताल में भर्ती है, सुमन देवी की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। बेटी तनुश्री 15 वर्ष, जया मेक्सवैल बहादराबाद में भर्ती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड