Connect with us

उत्तराखंड

*गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने के लिए गौ प्रेमियों का तल्लीताल डांठ में सांकेतिक धरना*

नैनीताल। तल्लीताल के पुराने बस स्टॉप में रविवार सवेरे एक सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। ये धरना, श्री संक्राचार्य परंपरा व पूज्य संत गोपाल मणि महाराज के सानिध्य में किया गया।

बताया गया कि राष्ट्रभर में गौ माता को राष्ट्रमाता बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आग्रह किया गया है। इस धरने का आयोजन भारतीय गौ क्रांति मंच ने तल्लीताल स्थित गांधी प्रतिमा के समीप किया। संस्था की सदस्य भावना रावत ने बताया कि वो लोग गौ माता को राष्ट्रमाता बनाने की मांग कर रहे हैं और “गौ माता को अनुदान नहीं सम्मान की जरूरत है”।

कार्यक्रम के आयोजन में पूर्व सभासद पवन बिष्ट ने अहम भूमिका निभाई, जबकि इस अवसर पर रश्मि शर्मा, गीता बवाड़ी, इंद्रा बिष्ट, बसंती पुजारी, कमला रावत, रजनी चौधरी, हीरा नयाल, पार्वती धामी, शीला, किरन बिष्ट, पूजा बिष्ट, विजय भट्ट, प्रीति बिष्ट समेत बड़ी संख्या में मात्र शक्ति और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड