Connect with us

उत्तराखंड

*निवेश का झांसा देकर दंपत्ति से लाखों की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज*

देहरादून। कमाई का झांसा देकर एक जालसाल ने दंपति को लाखों रुपये का चूना लगा दिया। धोखाधड़ी में महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ प्रेमनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

श्योमली पत्नी अपरजित निवासी विंग एक, प्रेमनगर ने तहरीर दी। कहा कि उन्हें अमन जायसवाल निवासी वसंत कुंज, ठाकुरपुर रोड प्रेमनगर पास के किराना की दुकान में मिला। उसका उक्त दुकान में रोज का आना जाना था। अमन ने खुद को वाहन सेल परचेस कम्पनी का मालिक बताया।

पीड़ित दंपति को रकम निवेश का झांसा दिया। मोटे रिटर्न का झांसा देकर अलग-अलग समय पर कुल 2.54 लाख रुपये ले लिए। इतना ही पीड़िता के पति के नम पर एक एक्टिवा, चार मोबाइल फोन और एक टेबलेट फाइनेंस कराकर फरार हो गया। आरोपी के संपर्क नंबर भी बंद है। एसओ प्रेमनगर गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड