Connect with us

उत्तराखंड

*सवारियां लेने जा रहे वाहन चालक की हाथी के हमले में मौत, ग्रामीणों में दहशत*

रायवाला। लक्ष्मणझूला मार्ग पर हाथी के हमले में जीप चालक की मौत हो गयी है। लक्ष्मणझूला पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार प्रातः 05.15 बजे चालक सतेंद्र उर्फ सोनू पुत्र लखबीर सिंह निवासी पायल कालोनी, रामलीला ग्राउंड के पास जनपद बिजनार उत्तर प्रदेश जो वाहन संख्या यूके 07 टीसी 1762 मैक्स वाहन से सुबह हिल बाईपास रोड पर वहान लेकर गया था। तीव्र मोड़ पर हाथी व वाहन का आमना सामना हो गया और हाथी ने वाहन पर हमला कर दिया।

हमले में वाहन क्षतिग्रस्त और चालक सतेंद्र गंभीर  घायल हो गया। जिसे स्थानिय लोगो व पुलिस की मदद से उपचार हेतु ऐम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान वाहन चालक सतेंद्र उर्फ सोनू की मृत्यु हो गयी। थाना लक्ष्मणझूला के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना से अवगत करा दिया गया है और मामले की जाँच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड