Connect with us

उत्तराखंड

*चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सीबीआई ने रिश्वत लेने के दौरान किया गिरफ्तार*

देहरादून। सीबीआई ने भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार करते हुए क्लेमेंटटाउन कैंट के दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दोनों कर्मचारी एक व्यक्ति से विभाग का कोई काम कराने के लिए रिश्वत मांग रहे थे।

बताया जाता है कि सीबीआई के कुछ अधिकारी क्लेमेंटटाउन कैंट कार्यालय में पहुंचे थे। सूत्रों के अनुसार सीबीआई को मंगलवार को एक व्यक्ति ने शिकायत की थी। बताया जा रहा है कि व्यक्ति से कैंट के दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी किसी काम के लिए चार हजार रुपये रिश्वत मांग रहे थे।

इस पर सीबीआई एक ट्रैप टीम का गठन कर कैंट कार्यालय पहुंच गई। यहां बुधवार देर शाम  दोनों कर्मचारियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद सीबीआई दोनों के खिलाफ अ‌ग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड