Connect with us

उत्तराखंड

*लापता बालक का खेत में मिला क्षत-विक्षत शव, शरीर में मिले चोट के निशान*

रूड़की। छह दिन से लापता बालक का शव गांव के जंगल में स्थित एक खेत से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बालक के शरीर पर चोट के निशान हैं। मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है।

भगवानपुर थाना क्षेत्र के खुब्बनपुर गांव निवासी सरदार सिंह का 13 वर्षीय बेटा कार्तिक 19 फरवरी को घर से निकला था। उसके बाद से वह वापस नहीं आया था। सरदार सिंह व उसका परिवार और गांव के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। भगवानपुर थाना पुलिस को भी बालक के लापता होने की तहरीर दी गई थी। पुलिस ने बालक की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। बालक का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। रविवार दोपहर बाद किसी ग्रामीण को गांव के जंगल में स्थित एक खेत के समीप दुर्गंध आई। जब उसने खेत में जाकर देखा तो वहां बालक का शव पड़ा था।

यह देख ग्रामीण घबरा गया। उसने तुरंत ही ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। बालक के परिजनों ने मृतक बालक की पहचान कार्तिक के रूप में की। जानकारी पाकर भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे रुड़की सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि शव को देखने से मामला हत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। गांव के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड