Connect with us

उत्तराखंड

*जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण की फर्जी मुहर से स्वीकृृत कर दिया गया भवन का मानचित्र, तहरीर*

हल्द्वानी। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की फर्जी मुहर और कागजों के माध्यम से भवन स्वामी को नक्शा स्वीकृत कर दिया गया। जांच में खुलासा होने के बाद प्राधिकरण ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है।

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव व सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि विगत दिनों राम सिंह पुत्र शोभन सिंह निवासी करायल जौलासाल हल्द्वानी द्वारा अपने भवन मानचित्र के नवीनीकरण हेतु जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्याल हल्द्वानी में आवेदन किया गया। भवन के नक्शे का जब कार्यालय अभिलेखों से मिलान किया गया तब कार्यालय अभिलेखों में यह अंकित होना नहीं पाया गया।

भवन स्वामी से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि पूर्व में गणेश पटकी निवासी भट्ट निवास सरस्वती विहार लाल डांठ रोड हल्द्वानी द्वारा मेरा नक्शा पास कराया गया था। गणेश पटकी द्वारा कार्यालय संयुक्त सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी के फर्जी मोहर का उपयोग करने , अधिकारियों की फर्जी हस्ताक्षर का प्रयोग करने, राम सिंह के साथ ठगी करने व कूट रचित राजकीय अभिलेख तैयार करने एवम राजकीय विभाग की छवि धूमिल करने के कारण आज गणेश पटाकी के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी द्वारा प्राथमिक दर्ज करने हेतु कार्यवाही की गयी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड