Connect with us

उत्तराखंड

*पांच सालों से पुलिस को चकमा देती रही शातिर किट्टी संचालिका, पुलिस ने किया गिरफ्तार*

देहरादून। किट्टी के नाम पर कई लोगों से ठगी कर विगत 5 वर्षों से फरार चल रही अभियुक्ता दून पुलिस के हत्थे चढ़ गई हैं। अभियुक्ता के विरुद्ध  न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।

दून पुलिस के अनुसार पुलिस से बचने के लिए अभियुक्ता अलग-अलग नामों से लगातार ठिकाने बदलकर छिप रही थी। न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटो की तामीली सुनिश्चित करने तथा लंबे समय से फरार वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिये एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में मसूरी पुलिस द्वारा वारेंटी अभियुक्ता बबिता नौटियाल, जिसके विरुद्ध न्यायालय सीजेएम से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था, को आज राजपुर रोड स्थित एक होम स्टे पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्ता किटी पार्टी संचालित करती थी, जिसके द्वारा कई लोगों से किटी पार्टी के नाम पर पैसों की ठगी की गई थी, तथा अभियुक्ता के विरुद्ध न्यायालय द्वारा पूर्व में कई बार गैर जमानती वारंट जारी किये गये थे। परन्तु अभियुक्ता गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना नाम बदलकर अलग-अलग स्थानों पर रह रही थी तथा विगत कई वर्षों से फरार चल रही थी। अभियुक्ता को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार चौधरी कोतवाली मसूरी, महिला उप निरीक्षक ज्योति पंवार व पुलिस कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड