Connect with us

उत्तराखंड

*यहां डंपर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, युवक की गई जान*

रामनगर। यहां दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक घर का इकलौता चिराग था। जबकि इस हादसे में मृतक का साथी भी घायल हुआ है। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार रामनगर के मोहल्ला नई बस्ती गूलरघट्टी निवासी करन आर्य अन्य अपने साथी मोहल्ला खताड़ी निवासी मोनिश के साथ रामनगर से बाइक से बैलपड़ाव किसी कार्य से जा रहा थे। रास्ते में गैबुआ के पास उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े डंपर वाहन से टकरा गई। हादसे में दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गये। सूचना पर पुलिस व क्षेत्र के लोगों की मदद से दोनों को रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया।

जहां चिकित्सकों ने करन को मृत घोषित कर दिया। जबकि मोनिश की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इधर घटना के सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक युवक घर का इकलौता चिराग था। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड