Connect with us

उत्तराखंड

*यहां लकड़ी बीनने गई महिला को जंगल में घसीट ले गया बाघ, शव की तलाश में कांबिंग*

रामनगर। यहां लकड़ी बीन रही महिला पर बाघ झपट गया और जंगल में खींच ले गया। इस सूचना से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वन विभाग और कॉर्बेट की टीम महिला की तलाश में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कलावती उर्फ कला (48) पुत्री ध्यान सिंह निवासी ढेला गांव की महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। तभी घात लगाए बैठे बाघ ने महिला पर हमला बोल दिया और उसे खींचकर घने जंगल में ले गया। सूचना मिलते ही ढेला रेंजर अजय सिंह ध्यानी वन विभाग की टीम लेकर जंगल में महिला को खोजने के लिए निकल गए। महिला का कोई पता नहीं लग पाया है।

जबकि वन विभाग की टीम जंगल में  खोजबीन में लगी है। बता दें कि, लगभग 20 दिन पूर्व दुर्गा देवी को बाघ उठाकर ले गया था। उसका शव वन विभाग ने बरामद किया था। जिसको लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर वन विभाग को जल्द से जल्द उक्त बाघ को पकड़ने की मांग की थी। लेकिन अभी तक बाघ के ना पकड़ने के कारण एक और घटना घट गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड