Connect with us

उत्तराखंड

*बनभूलपुरा दंगा- जगह-जगह दिख रहे जले वाहनों के अवशेष*

हल्द्वानी। बनभूलपुरा दंगे के बाद क्षेत्र का खौफनाक मंजर सामने आने लगा है। घटनास्थल तक पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम पहुंच गई है। जहां का मंजर रूह कंपा देने वाला है।

गुरूवार को अवैध मदरसा और नमाजस्थल ध्वस्त करने के दौरान वनभूलपुरा क्षेत्र में बवाल हो गया था। जिसमें दंगाइयों ने पुलिस और प्रशासन पर पथराव कर दिया था। बवाल इतना बढ़ गया कि दंगाइयों ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया। सैकड़ों वाहन जलकर खाक हो गए।

गुरूवार को जो ताण्डव वनभूलपुरा में हुआ उसकी तबाही के निशान अब देखने को मिल रहे हैं। जगह-जगह जले वाहनों के अवशेष देखकर रूह कांप रही है। तब उस वक्त कैसा मंजर रहा होग, इसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड