Connect with us
DevbhoomiLive24

उत्तराखंड

*युवकों ने धरने के आड़ में किया उपद्रव, पुलिस ने की यह सख्त कार्रवाई*

देहरादून। धरने की आड़ में उपद्रव कर अराजकता फैलाना युवकों को भारी पड़ा। पुलिस ने 13 युवकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस का कहना है कि युवक कॉलेज प्रशासन के साथ धक्का मुक्की व कॉलेज परिसर में उपद्रव व शांति भंग कर रहे थे। बार-बार समझाने के बाद भी उपद्रवी व्यवहार तथा उग्र प्रदर्शन जारी रखा था। न्यायालय द्वारा भी धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों को कॉलेज परिसर को खाली करने के आदेश दिए थे। एसएसपी देहरादून का कहना है कि धरना प्रदर्शन की आड़ में उपद्रव करने तथा अराजकता फैलाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसजीआरआर पीजी कालेज तथा आईटीसी कैम्पस में छात्रों द्वारा अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है,

इस दौरान कुछ अराजक तत्वों द्वारा कालेज प्रशासन के कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की कर उपद्रव करते हुए अराजकता फैलाने का प्रयास किया गया, जिन्हें मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा समझाने का प्रयास करने पर वे नहीं माने तथा अन्य छात्रों को भी भडकाने का प्रयास करने लगे। जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा शान्ति व्यवस्था को कायम रखने के दृष्टिगत मौके पर अराजकता फैला रहे 13 युवकों को गिरफ्तार किया गया। न्यायालय द्वारा भी धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों को कॉलेज परिसर को खाली करने के निर्देश दिए गए थे, परंतु उसके बावजूद भी छात्रों द्वारा धरना प्रदर्शन जारी रखा गया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड