Connect with us

उत्तराखंड

*यहां कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत*

देहरादून। रुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा-मयाली मोटर मार्ग में सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है।

राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने बताया कि आज जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग ने तिलवाड़ा मयाली मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने पर रेस्क्यू टीम की आवश्यकता बताई। जिसपर निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में राहत दल मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पहुंचा।

वहां ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन वैगन आर कार संख्या यूके 13बी 0654 में 02 व्यक्ति सवार थे। जो तिलवाड़ा से मयाली की ओर जा रहे थे। अचानक रास्ते में अनियंत्रित होने से लगभग 500 मीटर नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गये। रेस्क्यू टीम को एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। जबकि दूसरे की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई। उन्होंने बताया कि मृतकों में कैलाश जगवाण उम्र 44 निवासी जगतोली सांदर हाल निवासी पीडब्ल्यूडी रुद्रप्रयाग, किशन कठैत उम्र 52 वर्ष निवासी सकलाना खील हाल निवासी तिलवाड़ा शामिल हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड