Connect with us

उत्तराखंड

*बेटे ने मां की निर्मम तरीके से कर दी हत्या, बताता रहा आत्महत्या, पुलिस की सख्ती में उगला सच*

देहरादून। एक बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर मर्डर कर दिया। हत्यारोपी बेटे को शक था कि उसकी मां उसे खाने में जहर दे रही है। पुलिस ने केस दर्ज बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। देहरादून के प्रेमनगर में एक युवक ने गला दबाकर मां को मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस के अनुसार, प्रेमनगर निवासी शकुंतला देवी(55) बेटी के साथ रह रहीं थी। शुक्रवार रात किसी बात को लेकर बेटे अजय की मां के साथ बहस हो गई। आरोप है कि इस दौरान आरोपी अजय से मां की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने अपने भाई को मां के आत्महत्या करने की सूचना दी। सूचना पर भाई और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला की हत्या का आरोप लगाया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने अजय से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो अल्सर का मरीज है। उसे इंटरनेट से पता चला कि अल्सर खाने में जहर के कारण होता है। उसे शक था कि मां उसे खाने में जहर दे रही है। इससे वो आपा खो बैठा और मां की हत्या कर दी। आरोपी मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड