Connect with us

उत्तराखंड

*घर में धावा बोलकर नगदी और जेवरात उड़ाने वाला गिरफ्तार*

हल्द्वानी। राजपुरा क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के आरोपी को पुलिस ने मय माल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे के अन्तर्गत कार्रवाई की है।

पुलिस के अनुसार  रेखा पत्नी स्वर्गीय अश्विनी सोम निवासी वार्ड नंबर 12 द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर सौंपी कि 10 जनवरी को वह अपने मायके गई थी। वापस घर आने पर किसी अज्ञात द्वारा उसके घर का ताला तोड़ कमरे में रखी अल्मारी व बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे जेवर व नगदी चुरा लिया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी ने मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी थी।

प्रभारी निरीक्षक उमेश मलिक ने उक्त घटना की जांच उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार को दी। उपनिरीक्षक द्वारा पुलिस टीम के साथ मिलकर आरोपी का सुराग लगाने हेतु मुखबिर तैनात करते हुए सीसीटीवी कैमरो को भी खंगाला। जिसमें उन्हें सफलता हाथ लगी पुलिस टीम ने उक्त घटना में लक्की पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र निवासी राजपुरा को चोरी किए गए जेवरात (03 सोने की अंगूठी, 01 मंगलसूत्र, 01 नथ वह 01 चांदी का लॉकेट) व रुपया 4300/- सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में कानि० सुरेश सिंह, ललित बिष्ट, राजेंद्र राणा शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड