Connect with us

उत्तराखंड

*भीमताल- पुलिस ने घर से नाराज होकर गये बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के किया सुपुर्द*

 भीमताल।  डायल 112 पर आज एक कालर द्वारा सूचना दी कि उसका भतीजा उम्र 16 वर्ष घर से स्कूल जाने को कह कर मय स्कूटी के गया है जो अभी तक वापस नहीं आया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मामले का संज्ञान लेकर गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद करने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।  क्षेत्राधिकारी भवाली नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जगदीप नेगी के नेतृत्व में गुमशुदा बालक  निवासी गोजाजाली को मय स्कूटी के खुटानी पैट्रोल पम्प से सकुशल बरामद किया।  पूछताछ पर बालक द्वारा बताया कि वह घर से नाराज होकर अल्मोङा की तरफ जा रहा था।

बालक की काउंसलिंग कर भविष्य में ऐसा कदम न उठाने हेतु प्रेरित कर परिजनों के सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा नैनीताल पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।  पुलिस टीम- उ0 नि0 भुवन चन्द्र जोशी, का0 हिंमांशु जोशी, होमगार्ड प्रवीण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड