Connect with us

उत्तराखंड

*पुलिस और एसएसबी ने 6 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किए दो तस्कर*

चंपावत। पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 6 किलो चरस बरामद की गई है।

प्रभारी शारदा बैराज थाना बनबसा पुलिस टीम तथा SSB बनबसा टीम की संयुक्त चैकिंग के दौरान टीम ने पूरन बूढ़ा पुत्र भवी बूढ़ा उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी गा0वि0स0 लेकगॉउ जिला बंजाग कंचनपुर वार्ड नं0 07 न0पा0 शुक्लाफांटा थाना चैनपुर नेपाल राष्ट्र के कब्जे से 03 किलो 465 ग्राम अवैध चरस तथा रविन्द्र बूढ़ा पुत्र फिट्टू बूढ़ा उम्र लगभग 29 वर्ष निवासी गा0वि0स0 लेकगॉउ जिला बंजाग कंचनपुर वार्ड नं0 07 न0पा0 शुक्लाफांटा थाना चैनपुर नेपाल राष्ट्र के कब्जे से 03 किलो 100 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों का चालान कर उनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी कर रही है ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड