Connect with us
DevbhoomiLive24

उत्तराखंड

*राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर कई कार्यक्रम आयोजित करेगा मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल*

नैनीताल। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक मौक़े पर सभी सदस्यों के सहयोग से मल्लीताल बाज़ार को सजाने के साथ बिजली मालाएं, माल रोड में एचडीएफ़सी बैंक के समीप एक सेल्फ़ी पॉइंट और लड्डू वितरण करवाएगा।

साथ ही सदस्य गिरीश कांडपाल के सहयोग से बड़े बाज़ार में भंडारा किया जाएगा। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल व्यापारिक हित के साथ साथ सभी सामाजिक, किसी भी ऐतिहासिक धार्मिक और नैनीताल के उत्थान के कार्यों को यथा संभव प्रयास करते हुऐ आगे भी अपना योगदान देता रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड