Connect with us

उत्तराखंड

*राम सेवक सभा 21 जनवरी से करेगी अखंड रामायण, तैयारियों पर हुई चर्चा*

नैनीताल। राम सेवक सभा की 21जनवरी तथा 22 जनवरी को होने वाली अखंड रामायण के संबंध में चर्चा की गई। सभा भवन में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता मनोज साह एवम संचालन जगदीश बावड़ी ने किया।

बैठक में सभी लोगों ने अखंड रामायण को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग दिए जाने के लिए आह्वान किया। महासचिव जगदीश बावड़ी ने बताया कि बसंत पंचमी को जनेऊ संस्कार तथा होली महोत्सव, शिवरात्रि महोत्सव राम सभा द्वारा आयोजित किया जाएगा।

सभा परिवार ने सभी राम अनुरागियों से अनुरोध किया है कि वो अखंड रामायण में सादर आमंत्रित हैं। बैठक में अशोक साह,दीपक साह,विमल चौधरी, प्रो.ललित तिवारी, भुवन बिष्ट, जीवंती भट्ट, भारती साह, नीलम जोशी,मीनू बुडलकोटी,बबली,रेखा जोशी,पारस जोशी,श्रुति कोहली इत्यादि उपस्थित रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड