Connect with us

उत्तराखंड

*लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटी को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार*

नैनीताल। जिले के तल्लीताल क्षेत्र से लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटी को नैनीताल पुलिस ने  गिरफ्तार किया है।

एसएसपी  प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटी/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सीओ नैनीताल नितिन लोहनी,  के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोरा, के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बीते शाम थाना तल्लीताल में पंजीकृत अभियोग एफआईआर नंबर 66 /21 धारा 323/506 भादवी0 में लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार वारंटियों का विवरण

राहुल उर्फ अक्षय पुत्र बंशीलाल निवासी ग्राम पिछड़ी रामनगर नैनीताल।

गिरफ्तारी टीम

▪️अपर उप निरीक्षक संदीप नेगी।

▪️कॉन्स्टेबल राजकुमार कंबोज।

▪️हो0गा0  राजीव कश्यप।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड