Connect with us

उत्तराखंड

*रेल पटरी में मिला अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी*

लालकुआं।  लालकुआं और आईओसी डिपो के बीच रेल पटरी में युवक का शव बरामद हुआ है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार नगर से लगभग एक किमी दूर आईओसी डिपो के समीप रेल पटरी में लगभग 30 वर्षीय युवक का बीचों-बीच से कटा हुआ शव मिलने की सूचना पर लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा और जीआरपी लालकुआं की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लिया तथा शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए।

कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टिया रात्रि में गुजरने वाली रेलगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत होने का अंदेशा है। पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड