Connect with us

उत्तराखंड

*नारी शक्ति सम्मान के तहत नैनीताल बैंक ने महिला समूहों और उद्यमियों को स्वीकृत किए ऋण*

हल्द्वानी। नैनीताल बैंक ने नारी शक्ति सम्मान समारोह के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों और महिला उद्यमियों के ऋण स्वीकृत किए गए।

एमबीपीजी कालेज सभागार में आयोजित हुए सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अशोक पाण्डेय, वित्त नियंत्रक समाज कल्याण कमलेश भंडारी, एमबीपीजी डिग्री कालेज के प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी, प्राचार्य महिला डिग्री कॉलेज शशि जोशी व बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। नैनीताल बैंक के प्रबंधक निदेशक निखिल मोहन ने महिला उद्यमियों द्वारा देश और क्षेत्र के विकास में दिए जा रहे योगदान की सराहना की। कहा, इससे वह न केवल आत्म निर्भर और सशक्त बन रहीं हैं, बल्कि देश और समाज के विकास में भी अपना अमूल्य योगदान दे रहीं हैं।

सम्मान समारोह में बोलते हुए मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने नैनीताल बैंक द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक पंत ने बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि नैनीताल बैंक भविष्य में भी महिलाओं को आत्म निर्भर औश्र सशक्त बनाने की दिशा में काम करता रहेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक संजय लाल साह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी के अंतर्गत आने वाली शाखाओं के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण संबंधित जानकारी दी।

कहा कि वर्तमान में 3000 से अधिक स्वयं सहायता समूह नैनीताल बैंक की सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। नारी सम्मान समारोह में बैंक की विभिन्न शाखाओं के 60 स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरित किया गया। सम्मान समारोह में नैनीताल बैंक की उप क्षेत्रीय प्रबंधक रुचि पंत, गंगा जोशी, भागीरथी देवी, परविंदर कौर, रेनू शर्मा, उपासना खाती, स्वाती अरजरिया, अंजली वत्स, मनीषा बाफिला, दीपा बिष्ट, कृतिका अग्रवाल, दया मेहता, साक्षी पाटनी , हिमानी अरोरा आदि समेत विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं मौजूद रहीं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड