Connect with us

उत्तराखंड

*वन विभाग ने वाहन से बरामद की काजल की लकड़ी, तीन तस्करों को किया गिरफ्तार*

उत्तरकाशी। चैकिंग के दौरान वन विभाग की टीम ने वाहन में तस्करी कर ले जाई जा रही भारी मात्रा में काजल की लकड़ी बरामद की है। साथ ही इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

वन विभाग की टीम ने उत्तरकाशी जनपद के गंगोरी में चैकिंग के दौरान एक वाहन को रोक लिया। तलाशी में टीम ने वाहन से काजल की लकड़ी के 200 गुटके/ कटोरे बरामद किए। साथ ही इस मामले में ऋषि पुत्र सुरेंद्र निवासी ऋषिकेश, सोहन पुत्र प्यारेलाल निवासी गुमानी वाला ऋषिकेश और ललित सिंह उम्र  निवासी धारीपुर पोस्ट ऑफिस सिमकोट नेपाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने इन कटोरा को सहारनपुर ले जाना कबूला है।

वन विभाग इन तस्करों से उनके पुराने आपराधिक रिकार्ड के बारे में भी जानकारी हासिल कर रही है। उपप्रभागीय वनाधिकारी कन्हैया बेलवाल ने कहा है कि वन अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा आरोपी को सख्त सजा दिलाई जाएगी। टीम मेंवन क्षेत्राधिकारी बाराहाट मुकेश रतुडी, वन क्षेत्राधिकारी पूजा चौहान बिष्ट, वनदरोगा नवीन चंद्र भद्र, वन आरक्षी खुशाल सिंह, सुभाष बिजलवान, सुभाष अवस्थी, स्वतंत्र सिंह शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड