Connect with us

उत्तराखंड

*प्रकाश पर्व पर निकला गया भव्य नगर कीर्तन, युद्ध कौशल का भी प्रदर्शन*

हल्द्वानी। सिखों के दसवें गुरु साहिब श्री गोविंद सिंह के पावन प्रकाशोत्सव पर बुधवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। पंच प्यारों की अगुवाई में निकले इस नगर कीर्तन शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापस रामलीला मैदान पहुंच कर समाप्त हुआ।

नगर कीर्तन में सुबह ग्यारह बजे स्थानीय श्रीरामलीला मैदान से प्रारंभ होकर स्टेडियम चौराहा, नैनीताल रोड, तिकोनिया चौराहा, वर्कशॉप लाइन, रोडवेज बस अड्डा, केमू बस स्टेशन, रेलवे बाजार, मीरा मार्ग, मंगल पड़ाव, सिंधी चौराहा से होते हुई वापस श्री रामलीला मैदान में पहुंची। शोभा यात्रा में स्कूली बच्चों, गतका पार्टियों व सिख युवाओं द्वारा एक से बढ़कर एक करतब और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दिखाये गए।

वहीं शोभात्रा के दौरान दशमेश गतका दाल के नवयुवकों ने सिख युद्ध कौशल का प्रदर्शन कर दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा नगर कीर्तन में सिख धर्म की महान विभूतियों की तस्वीरें भी सजाई गई थी। शोभायात्रा के अंत में मुख्य ग्रंथी ने अरदास कर नगर कीर्तन का समापन किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड