Connect with us
DevbhoomiLive24

उत्तराखंड

भूल सुधार-रोजगार की तलाश नहीं, पंजाब की प्राइवेट कंपनी में काम करता था मृतक मयंक

हल्द्वानी। बीते दिवस आवास विकास क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आए भवाली निवासी युवक मयंक पांडे की मौत पर त्रुटिवश भवाली से काम की तलाश में आये युवक की ट्रेन से कटकर हुई दर्दनाक मौत, नामक शीर्षक से समाचार प्रकाशित हो गया था।

जबकि वह रोजगार की तलाश में नहीं, अपितु पंजाब स्थित एक कंपनी में जाॅब करता था। त्रुटिवश हुए इस शीर्षक के लिए हमारा पोर्टल खेद प्रकट करता है। साथ ही दुःख की इस घड़ी में मयंक के परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड