Connect with us

उत्तराखंड

*ट्रेन की कोच से तकनीशियन का मोबाइल चोरी*

हल्द्वानी। ट्रेन में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। चोरों ने यात्रियों के बाद अब ट्रेन के तकनीशियन को ही शिकार बना लिया। चोर क‌ेबिन से उसका मोबाइल ले उड़े हैं। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपी है।

रामप्रकाश मीना पुत्र रामफुल मीना निवासी भावपुरा जमवारामगढ़ जयपुर राजस्थान निवासी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह सी सेक्शन इंजीनियरिंग विद्युत काठगोदाम में तकनीशियन के पद पर तैनात है।

वह बरेली से आ रही ट्रेन के कोच बी 1 में हीटर देखने गया हुआ था। इस दौरान उसने अपना केबिन एन1 में रखा हुआ था। जब वह वापस लौटा तो उसका मोबाइल गायब था। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड