Connect with us

उत्तराखंड

*50 लाख की धोखाधड़ी कर फरार चल रहे ईनामी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

देहरादून। शेयर बाजार में इन्वेस्ट कराने के नाम पर 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में फरार चल रहे दस हजार के ईनामी आरोपी को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी एक साल से फरार था। वह आमजन के साथ शेयर बाजार व विभिन्न प्रकार से पैसा कमाने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी कर उनकी गाढ़ी कमाई को हड़प लेता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 01 दिसंबर 2022 को उत्तम सिंह पवार निवासी भानियावाला द्वारा दाखिल तहरीर बाबत अभियुक्त मोहित अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय सीताराम निवासी गाजियाबाद द्वारा उनको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर 50 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी करने संबंधी के प्रार्थना पत्र आधार पर थाना डोईवाला पर मुकदमा अपराध सख्या 430/22 धारा 420/406 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त मोहित अग्रवाल लगातार फरार चल रहा था व अपने ठिकाने बदल रहा था।

अभियुक्त के लगातार फरार चलने के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त पर 10000 का इनाम घोषित किया गया था। इसी क्रम में लगातार पतारसी-सुरागरसी करते हुए अभियुक्त मोहित अग्रवाल को रानीपोखरी पुलिस टीम द्वारा उसके नए ऑफिस बी- 108 सेक्टर 63 नोएडा उप्र से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में  उप निरीक्षक उत्तम रमोला थानाध्यक्ष रानीपोखरी, हेड कांस्टेबल देवेंद्र नेगी, कांस्टेबल धर्मेंद्र नेगी, कांस्टेबल नवनीत, कांस्टेबल सोनी कुमार एसओजी शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड